विज्ञान से जुड़े अनोखे तथ्य जिन्हें शायद आप नहीं जानते।

विज्ञान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, जो किताबों में भी नही मिलेंगे।0

  1. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने के लिए 8 मिनट 17 सेकेंड का समय लगता है तथा इसकी रफ्तार 1 लाख 86 हजार मील प्रति सेकंड है.
  2. धरती 1 हजार मील प्रति सेकंड की रफ्तार से अपनी धुरी पर घूमती है. धरती की अंतरिक्ष में सूर्य के इर्द-गिर्द घूमने की रफ्तार 67 हजार मील प्रति सेकंड है.
  3. हर साल, धरती पर 10 लाख से भी ज्यादा भूकंप  आते हैं. 1883 में क्राकाटोआ में ज्वालामुखी में बहुत बड़ा धमाका हुआ था जिससे इस ज्वालामुखी के फटने की आवाज इतनी ज्यादा थी कि इस ज्वालामुखी के फटने की आवाज 4,800 किलोमीटर दूरी पर ऑस्ट्रेलिया में भी सुनाई गयी थी.
  4. पृथ्वी में हर सेकंड आसमानी बिजली 100 बार जमीन से टकराती है और हर साल आकाशी बिजली से 1 हजार लोगों की मौत हो जाती है.
  5. अक्टूबर 1999 में लंदन के आकार का हिमशैल अंटार्कटिक से अलग हो गया था.
  6. अगर आप अपनी कार को सीधे ऊपर की तरफ ड्राइव करते हैं तो आप सिर्फ एक घंटे में ही अंतरिक्ष में पहुंच जायेंगे.
  7. हमारी धरती 5 अरब साल पुरानी है इसके साथ सूर्य और चन्द्रमा भी 4.5 अरब साल पुराने हैं.
  8. अंतरिक्ष यात्री, अंतरिक्ष में डकार नहीं ले सकते- क्योंकि अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण नहीं होता जिससे उनकी पेट से गैस बाहर नहीं निकलती और वह अंदर ही रह जाती है.
  9. डीएनए की खोज वर्ष 1869 में स्विस फ्रेडरिक मैस्चलेर द्वारा की गई थी.
  10. अल्फ्रेड नोबेल ने वर्ष 1866 में बारूद की खोज की थी.
  11. हर साल 5 में से 4 लोग इबोला वायरस से पीड़ित होने की वजह से मर जाते हैं.
  12. 5 अरब साल बाद सूरज का ईंधन खत्म हो जाएगा और यह एक विशाल लाल गोले की शकल ले लेगा.
  13. हमारे ब्रह्माण्ड में 100 अरब आकाशगंगाएं हैं.
  14. हर घंटे में हमारा ब्रह्मांड एक अरब मील तक फैल जाता है.
  15. थर्मामीटर का आविष्कार 1607 में गैलीलियो द्वारा किया गया था.
  16. क्या आपको पता है कि हाथ मिलाने से इतने कीटाणु स्थानांतरित होते हैं जीतने की चूमने से भी नहीं होते.
  17. “साइंटिस्ट” शब्द सबसे पहले 1833 में सामने आया.
  18. किसी भी प्रकाशित वैज्ञानिक लेख को पढ़ने वालों की संख्या 100 में से औसतन 0.6 होती है.
  19. वैज्ञानिकों ने निष्कर्ष निकाला है कि मुर्गी पहले आई थी न कि अंडा. कारण बताया जाता है कि अंडे के खोल में पाया जाने वाला प्रोटीन सिर्फ मुर्गी द्वारा निर्मित किया जाता है.
  20. वैज्ञानिकों द्वारा हर दिन जीवों-वनस्पतियों की 41 नई प्रजातियों की खोज की जाती है.
  21. वैज्ञानिक विधि “टाक्सिनीरिंग” (toxin-eering) एक ऐसी विधि है, जो जहर को दर्द निवारक दवा में बदल देती है.
  22. वैज्ञानिक पीनट-बटर यानि मूंगफली के मक्खन को हीरे में बदल सकते हैं.
  23. वैज्ञानिकों ने 507 साल पुरानी सीप की खोज की थी, लेकिन वैज्ञानिकों ने इस सीप को गलती से मार डाला था.
  24.  भूकंप की वजह से पानी सोने में बदल जाता है.
  25.  आकाशी बिजली के एक बोल्ट में सूरज के सतह से पांच गुणा ज्यादा गर्मी होती है.
  26.  सालमन(salmon) मच्छली खाने से आपके बाल तेजी से बढ़ते हैं.
  27.  दिमाग पर शराब का असर होने में सिर्फ छह मिनट का समय लगता है.
  28. बारिश के पानी में बी 12 विटामिन होता है.
  29.  कुछ परिस्थितियों में गर्म पानी, ठंडे पानी से भी तेजी से बर्फ में तब्दील हो सकता है.
  30.  सूरजमुखी के फूलों को रेडियोधर्मी (radioactive) कचरे को साफ करने में इस्तेमाल किया जाता है.
  31. जब एक कठफोड़ा पेड़ पर बार-बार हिट करता है, तब इसका सर पेड़ की तरफ गुरुत्वाकर्षण से 1000 गुणा अधिक ऊर्जा से आगे-पीछे होता है.
  32. आप बर्फ से भी आग उत्पन्न कर सकते हैं.
  33. शोधकर्ताओं का मानना है कि एड्स का पहला मामला 1920 में कांगो के शहर किंशासा में सामने आया था.
  34. अंटार्कटिका में तेजी से बर्फ पिघलने की मुख्य वजह यहां पर गुरुत्वाकर्षण में होने वाला परिवर्तन है.
  35. मधुमक्खीयों को बम खोजने के लिए भी ट्रेन किया जा सकता है.

   

                              

Comments

Popular posts from this blog

General facts of India

10 psychological hacks and facts that useful for you

हिंदी भाषा के बारे में गजब तथ्य।।।।